Posts

Showing posts from September, 2025

दो यंत्रणाओं ने मिलकर किया था त्रिपाठी का सत्यानाश....

Image
   Big Breaking News Nalasopara East : दो यंत्रणाओं ने मिलकर किया था त्रिपाठी का सत्यानाश.... भारत जनपक्ष न्यूज़ चैनल एकदम ठोस जानकारी मिली है कि जिन दो यंत्रणाओं ने तथाकथित चंद्रप्रकाश केसरीप्रसाद सिंह का साथ देते हुए रामजी त्रिपाठी का सत्यानाश किया था उनमें से पहली यंत्रणा का नाम है बॅसीन कॅथॉलिक बँक शाखा झेंडाबाजार (प.) तथा दूसरी यंत्रणा का नाम है सहदुय्यम निबंधक वर्ग-२ वसई-३ कार्यालय नालासोपारा (पूर्व) [रजिस्ट्रेशन ऑफिस] {जहाँ पर कि दस्त रजिष्टर्ड होता है} इन दोनों यंत्रणाओं की मिली भगत से आज रामजी पारसनाथ त्रिपाठी दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है | कालवाह्य फ्रँकिंग बनावटी दस्त पर बँक ने किया था जिस दस्त को रजिष्ट्रार को पोलीस को सौंप देना चाहिए था ऐसा न करते हुए रजिष्ट्रार महोदय ने रजिस्ट्रेशन के दिन दिनांक 18/11/2009 को दस्त पर लिखे हुए अप्रैल 2008 को क्रॉस मारकर (खाड़ाखोड़ करके) वहाँ पर पिछली तारीख (वही फ्रँकिंग वाली तारीख) लिखने के लिए तथाकथित वकील सी.पी.सिंह को इजाजत देकर भारी जुर्म किया हुआ था | इस बात का ठोस पुरावा भारत जनपक्ष न्यूज़ चैनल के हाथ में लगा हुआ है जो कि...