*Breaking News Pakistan Karachi : दाऊद इब्राहिम अंडरवर्ल्ड डॉन ओरिजिनल फोटो की सामने आएगा और ये कहां छुपे हैं दाऊद इब्राहिम अंडरवर्ल्ड डॉन कराची में क्या कारोबार है मैं खुफिया एजेंसी से पता किया बहुत जल्द खुलासा होगा*


  *Breaking News Pakistan Karachi  : दाऊद इब्राहिम अंडरवर्ल्ड डॉन  ओरिजिनल फोटो की सामने आएगा और ये कहां छुपे हैं दाऊद इब्राहिम अंडरवर्ल्ड डॉन कराची में क्या कारोबार है मैं खुफिया एजेंसी से पता किया बहुत जल्द खुलासा होगा*

दाऊद इब्राहिम का जन्म 26 दिसंबर, 1955 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी ज़िले के खेड़ में हुआ था. उनका पूरा नाम शेख दाऊद इब्राहिम कासकर है. 
 
उनके पिता इब्राहिम कासकर मुंबई पुलिस में हेड कांस्टेबल थे. 

दाऊद ने छोटी-मोटी चोरी और हफ़्ता वसूली से अपने अंडरवर्ल्ड डॉन बनने की शुरुआत की थी. 
 
दाऊद ने करीम लाला और हाजी मस्तान के गैंग को पीछे छोड़ दिया था. 
 
दाऊद ने अल-कायदा और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से करीबी संबंध बनाए थे. 
 
दाऊद ने मुंबई बम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड किया था. 
 
साल 2003 में दाऊद को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया गया था. 
 
साल 2011 में एफ़बीआई और फ़ोर्ब्स ने दाऊद को दुनिया का तीसरा सबसे मोस्ट वांटेड भगोड़ा अपराधी बताया था. 
 
दाऊद पर मुंबई की विशेष अदालत में मुकदमा चलाने और उसे सज़ा दिलाने के प्रयास लंबे समय से हो रहे हैं.

Comments

Popular posts from this blog

एक मजबूत जनता के बीच एक समाजसेवक (Social Worker) बिलालपड़ा बड़े भाई निलेश पाण्डेय जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

28 नगरसेवक बहुजन विकास आघाडी (BVA ) भाजपा में प्रवेश करने जा रहे हैं सूत्रों से जानकरी मिला है

फ्लैट कब्जे को लेकर एक बीमा एजेंट पर एक वकील ने सेटिंग करके एक महिला के द्वारा झूठा मामला दर्ज कराया था |