*नरेन्द्र मेहता के विधायक बनने एवं महाराष्ट्र में भाजपा महायुति की प्रचंड जीत की खुशी में भाजपा प्रवक्ता,कामगार नेता शैलेश पांडे ने कामगारों को लड्डू बाटे*
*नरेन्द्र मेहता के विधायक बनने एवं महाराष्ट्र में भाजपा महायुति की प्रचंड जीत की खुशी में भाजपा प्रवक्ता,कामगार नेता शैलेश पांडे ने कामगारों को लड्डू बाटे*
145 मीराभाईदर विधानसभा से नरेंद्र मेहता के चुनाव जीतने की खुशी में तथा महाराष्ट्र में भाजपा महायुति की प्रचंड जीत की खुशी में भाजपा प्रवक्ता,कामगार नेता ,संकल्प रिक्शा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष शैलेश पांडे ने भाईदर पूर्व रेलवे स्टेशन के रिक्शा स्टैंड में रिक्शावालो एवं नागरिकों को लड्डू वितरण कर अपने खुशी को दर्शाया।
शैलेश पांडे ने कहा नरेंद्र मेहता के जीत तथा महायुति के जीत में रिक्शावाले मालक एवं चालक ,कामगार भाइयों का महत्वपूर्ण भूमिका है।हम महाराष्ट्र के सभी कामगारों एवं नागरिकों को दिल से धन्यवाद व्यक्त करते है।
वहां उपस्थित ,संकल्प रिक्शा संगठन के अध्यक्ष संजय मिश्रा,कल्लू तिवारी प्रेम कुमार, प्रवीण दुबे,रिंकू दुबे,रामाश्रय पांडे,गुलाब पाल,पिंटू दुबे,जयंत पाल,जयनाथ पाल,उपाध्याय जी,दिनेश मिश्रा,आदि पदाधिकारी उपस्थित थे
Comments
Post a Comment