फ्लैट कब्जे को लेकर एक बीमा एजेंट पर एक वकील ने सेटिंग करके एक महिला के द्वारा झूठा मामला दर्ज कराया था |
Breaking News Nalasopara East: फ्लैट कब्जे को लेकर एक बीमा एजेंट पर एक वकील ने सेटिंग करके एक महिला के द्वारा झूठा मामला दर्ज कराया था |
भारत जनपक्ष न्यूज़ चैनल को जानकारी प्राप्त हुई है कि जिस वकील ने एक L.I.C Agent पर एक महिला से मामला दर्ज कराया था, उस वकील के हर कार्यक्रम में तथा उसके कार्यालय में वह महिला आती-जाती रहती है | दोनों का (महिला का व वकील का) Bank Transactions, WhatsApp Details, Calling Details, चेक करने हेतु बीमा एजेंट ने माननीय न्यायालय से अनुरोध किया है | उक्त तारीख को महिला ने L.I.C Format पर अपना स्वाक्षरी दिनांक सहित समय 11 AM लिखा हुआ है हस्ताक्षरतज्ञ पुणे यांचे कार्यालय तथा Age Of Ink Laboratory Test हेतु माननीय न्यायालय से बीमा एजेंट ने विनंती किया है | जिसने सेटिंग करके मामला दर्ज करवाया था वह वकील उस महिला को अपने गाड़ी में बैठाकर माननीय वसई कोर्ट तक लेकर जाता है जबकि विवाद एक फ्लैट पर कब्जा को लेकर है | इस मामले में पुनः चौकशी होने पर बीमा एजेंट बच जाएगा तथा दूसरे अन्य लोग आरोपी बनेंगे तथा पुनः चौकशी होने पर एक षड्यंत्र व बहुत सारे अन्य लोग भी इस प्रकरण में आरोपी बनेंगे बीमा एजेंट ने पुनः चौकशी हेतु शासन प्रशासन तथा माननीय न्यायालय से भी अनुरोध किया है | शीघ्रवत शीघ्र भारत जनपक्ष और भी ज्यादा विस्तृत खुलासा करने वाला है |
संजीव भागीरथी पाण्डेय
भारत जनपक्ष न्यूज़ चैनल
8668587351
Comments
Post a Comment