नालासोपारा (पूर्व) फायर ब्रिगेड के पास अचोले पोलीस ठाणे हद्द नई पोलीस चौकी की माँगणी
नालासोपारा (पूर्व) फायर ब्रिगेड के पास अचोले पोलीस ठाणे हद्द नई पोलीस चौकी की माँगणी
इस एरिए में पहले अपर पोलीस अधीक्षक कार्यालय हुआ करता था ग्रामीण भाग से शहरीकरण होने के बाद यह कार्यालय डी.सी.पी कार्यालय में तब्दील हुआ था किन्तु वर्तमान समय में यह कार्यालय विरार (प.) में ट्रांसफर हो चुका है |
1994 या इससे पूर्व बनी एवरशाइन पोलीस चौकी जिसको कि जो लोग तुड़वाने की बात कर रहे है पोलीस प्रशासन पर MRTP दाखल करवाने की बात कर रहे है | पोलीस यंत्रणा पर MRTP दाखल करने के लिए वसई-विरार शहर महानगरपालिका पोलीस को नोटिस दिलवा रहे है वही लोग माननीय पोलीस आयुक्त कार्यालय मिरा रोड (पूर्व) में जाकर एक और दूसरी नई पोलीस चौकी फायर ब्रिगेड के पास बनाने के लिए लिखित निवेदन दे रहे हैं |
यह भाजपा का दोहरा मापदंड है क्या भाजपा वाले यह चाहते है कि पोलीस पर दो-दो गुन्हा दर्ज करके इन्हें भी तड़ीपार किया जाए ? श्रीजी बिल्डिंग का OC/CC/Blueprint/7-12/8-12 आदि इत्यादि तमाम फर्जी दस्तावेज पोलीस प्रशासन और महापालिका तथा सत्तापक्ष के लोग तपास करने में असमर्थ है शायद अब तपास विरोधी पक्ष के लोग ही करेंगे यह विरोधाभास षड़यंत्र चुनावी मुद्दा भी बन सकता है क्योंकि यही भाजपा वाले एक जगह चौकी तुड़वाने की बात कर रहे हैं तो दूसरी जगह नई चौकी बनवाने की बात कर रहे है | दोहरी राजनीति करने वाले भाजपा के नेता कृपया अपना स्टंट क्लियर करिए कि एक तरफ चार दशक पुरानी चौकी तुड़वाने तथा MRTP की बात कर रहे हो और दूसरी तरफ नई चौकी बनवाने की बात आप ही लोग कर रहे हो |
क्या यही न्याय है ?
क्या यही न्याय है ?
क्या यही न्याय है ?
पूछ रहा है संजीव पाण्डेय
भारत जनपक्ष न्यूज़ चैनल

 
 
 
Comments
Post a Comment