शीघ्र ही होगा झूठे रेप मामले का पर्दाफाश
शीघ्र ही होगा झूठे रेप मामले का पर्दाफाश
भारत जनपक्ष न्यूज़ चैनल के पास एक ठोस पुरावा हाथ लगा है नालासोपारा पूर्व में एक पत्रकार पर रेप का झूठा मामला दर्ज कराने के लिए एक महिला पत्रकार ने जो कि नालासोपारा (प.) में रहती है एक तथाकथित वकील से ₹10,000/- की सुपारी ली थी और वह अपने मकसद में कामयाब भी हो गई परन्तु आनन-फानन में जिस महिला को मामला दर्ज कराने के लिए इन लोगों ने सेटिंग किया था उसे अच्छी तरह से सिखाने पढ़ाने में यह लोग उसे सिखा न सके थे |
उस महिला ने (तथाकथित पीड़िता ने) पत्रकार को अपने मोबाइल से SMS किया है कि जो एक पति अपनी पत्नी के साथ एक पुरूष महिला के साथ करता है वो सब काम तुम मेरे साथ करो |
यह मैसेज पीड़िता के मोबाइल से आरोपी के मोबाइल में है इस बात की पुष्टि है | शीघ्रवत शीघ्र मामले की पुनः जाँच होगी और इन सब बातों का खुलासा हो जाएगा और जनता के समक्ष सारी सच्चाई आ जाएगी | झूठे रेप मामले में जो समय सुबह 9 बजे का दर्शाया गया है उसके बाद 11 बजे (2 घंटे बाद) तथाकथित पीड़िता ने तथाकथित आरोपी से बीमा (L.I.C) भी करवाया है | वह व्यक्ति पत्रकारिता के साथ-साथ बीमा एजेंट भी था इस बात की भी पुष्टि हो चुकी है |
~✍🏻 संजीव भागीरथी पाण्डेय
भारत जनपक्ष न्यूज़ चैनल

Comments
Post a Comment