मा. राजन नाईक (भा.ज.पा) द्वारा गटर उद्घाटन के बाद अब फिर से दूसरी पार्टी करेगी गटर का उद्घाटन

 

 Big Breaking Nalasopara  East : मा. राजन नाईक (भा.ज.पा) द्वारा गटर उद्घाटन के बाद अब फिर से दूसरी पार्टी करेगी गटर का उद्घाटन 

लक्ष्मी छाया कॉ.हा.सो. ब्लॉसम कॉम्प्लेक्स शिर्डी नगर नालासोपारा (पूर्व) में 1997 से 2025 तक यहाँ पर गटर को सिमेंटेड नहीं किया गया है माननीय राजन नाईक द्वारा 7-8 माह पूर्व उद्घाटन किया गया किन्तु कोई भी कार्य नहीं किया गया अब दूसरी पार्टी उद्घाटन भी करेगी और गटर भी बनाएगी |

सरकार किसकी भी हो, MP कोई भी हो, MLA कोई भी हो, नगरसेवक कोई भी हो किसी का भी ध्यान नालासोपारा (पूर्व) शिर्डी नगर स्थित ब्लॉसम कॉम्प्लेक्स की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं है | सरकारें आती है व जाती है यहाँ के रहिवासी कभी बहुजन विकास आघाड़ी को कभी भारतीय जनता पार्टी को वोट देते हैं किन्तु दोनों पार्टियों में किसी ने भी पिछले तीस वर्ष से एक बार भी इस ब्लॉसम कॉम्प्लेक्स में आकर सिमेंटेड गटर बनाने की जुर्रत नहीं कर सके जबभी यहाँ पर कोई नगरसेवक या विधायक काम करना चालू करता है तो इस कॉम्प्लेक्स का एक रहिवासी जिसका कि खुद का घर भी नहीं है वह एक भाड़ोत्री है और ठीक तरह से वह भाड़ोत्री भी नहीं है बल्कि किसी एक गरीब ब्राह्मण का उसने घर हड़प किया है | घर हड़प करने वाला व्यक्ति वसई-विरार शहर महानगरपालिका में एक Objection Letter डाल देता है कि गटर नहीं बननी चाहिए जबकि लेटर डालने वाले व्यक्ति के नाम पर 7/12, 8/12 नहीं है फिर भी अधिकारी, कर्मचारी, पोलीस यंत्रणा, स्थानीय नगरसेवक, तमाम NGO वाले व कोई भी पत्रकार उस दबंग व्यक्ति से यह नहीं पूँछ पाते है कि तुम Objection लेने वाले होते कौन हो उस दुष्ट व्यक्ति को Who Are You ? बोलने की हिम्मत कोई भी नहीं जुटा पाया है | ऐसा प्रतीत होता है कि राजन नाईक को भी उस दबंग व्यक्ति द्वारा डरवा धमका दिया गया है इसलिए वे डर के मारे भूमिपूजन करने के बावजूद भी गटर बनवाने में असमर्थ है | अचोले हॉस्पिटल की ही तरह अब लगता है कि इस गटर का भी उद्घाटन शीघ्रवत-शीघ्र दूसरी पार्टी द्वारा किया जाएगा और गटर का कार्य भी शुरू हो जाएगा |


   ~✍🏻 संजीव भागीरथी पाण्डेय 

        भारत जनपक्ष न्यूज़ चैनल

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा नालासोपारा आमदार राजन नाईक दुबे इस्टेट मार्केट अवैध जल्द से जल्द करवाई तोड़ा जाए

**वसई डीसीपी पूर्णिमा चौगुले मैडम का ट्रांसफर क्यों ? किसके दबाव पर हो रहा है | 132 नालासोपारा विधानसभा छेड़छाड़ ईवीएम मशीन पर आरोप ? सूत्रों से खबर आया है.*

*गोपीनाथ मुंडे मौत 3 जून 2014 की सुबह दिल्ली हवाईअड्डे सड़क दुर्घटना नहीं था , गोपीनाथ मुंडे सड़क दुर्घटना झूठ बोला गया है. पूरी तरह से हत्या था.गोपीनाथ मुंडे सड़क दुर्घटना फिर से जांच की जाए.इसके पीछे कौन है? सच सामने आएगा ! सूत्रों से खबर आया है.****