*दिनांक 23/01/2009 को महापालिका में आवक रजिस्टर प्रमाणे लक्ष्मी छाया बिल्डिंग नल कनेक्शन फार्म भरा गया है रुपए 10 की रसीद भी मुख्य प्रवर्तक (चीफ प्रमोटर) रामजी पारसनाथ त्रिपाठी के नाम पर है |*


    खुलासा → खुलासा → खुलासा →

   दिनांक 23/01/2009 को महापालिका में आवक रजिस्टर प्रमाणे     लक्ष्मी छाया बिल्डिंग नल कनेक्शन फार्म भरा गया है रुपए 10 की     रसीद भी मुख्य प्रवर्तक (चीफ प्रमोटर) रामजी पारसनाथ त्रिपाठी       के नाम पर है |

  फरवरी 2008 में यदि सचमुच का सौदा त्रिपाठी के फ्लैट का हो     जाता तो त्रिपाठी के नाम पर 7822/2002 दस्त वहाँ पर क्यों जमा किया जाता व लक्ष्मी छाया कॉ.हा.सो. के नाम पर नल कनेक्शन त्रिपाठी क्यों माँगते ? कनेक्शन तो चंद्रप्रकाश केसरीप्रसाद सिंह को माँगना था, जबकि फार्म (सम्पूर्ण फार्म) चंद्रप्रकाश केसरीप्रसाद सिंह ने भरा है नाम-पत्ता कागदपत्र रामजी त्रिपाठी का लगा है | इस मकड़जाल में त्रिपाठी को मजबूत पुरावा मिला है और सर्च रिपोर्ट तैयार करते समय भी चंद्रप्रकाश केसरीप्रसाद सिंह ने लिखा है कि SSLN 763/2003 गृह कर्ज मकान मालिक का चालू है | यह खुलासा भारत जनपक्ष चैनल द्वारा हुआ है |

Comments

Popular posts from this blog

एक मजबूत जनता के बीच एक समाजसेवक (Social Worker) बिलालपड़ा बड़े भाई निलेश पाण्डेय जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

28 नगरसेवक बहुजन विकास आघाडी (BVA ) भाजपा में प्रवेश करने जा रहे हैं सूत्रों से जानकरी मिला है

फ्लैट कब्जे को लेकर एक बीमा एजेंट पर एक वकील ने सेटिंग करके एक महिला के द्वारा झूठा मामला दर्ज कराया था |