*मुख्यमंत्री गोवा डॉ प्रमोद सावंत समस्त डॉ. राम मनोहर लोहिया परिवार के साथ*


भारत में समाजवाद के जनक व आजाद हिंदुस्तान की राजनीति में गैर कांग्रेसी व विपक्षी सरकारों के जनक व गोवा आजादी के एक मात्र नायक व अमेरिका में रंगभेद के खिलाफ गिरफ्तारी देने वाले एकमात्र भारतीय राजनेता ,नेपाल में लोकतंत्र के लिए आवाज उठाने वाले दुनिया के सबसे पहले राजनेता,, विश्व नागरिकता व मानवतावाद की बात करने वाले दुनिया के सबसे पहले राजनेता , व भारतीय संसद में एक ही ध्रुव पर स्थिर राजनीतिक विमर्श को चुनौती देने वाले एकमात्र भारतीय राजनेता डॉ राम मनोहर लोहिया जी के पूरे परिवार को इसी 18 जून को गोवा क्रांति दिवस के विशेष अवसर पर गोवा राज्य सरकार वहां के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत जी ने विशिष्ट राजकीय मेहमान के रूप में स्पेशल रुप से निमंत्रित किया और पूरी लोहिया फैमिली का मड़गांव लोहिया मैदान गोवा में इस विशेष ऐतिहासिक अवसर पर भव्य स्वागत किया deऔर लगभग साढे 450 साल पुराने कट्टर पुर्तगाली शासन को चुनौती देने की लड़ाई की शुरुआत करने वाले महान विचारक डॉ राम मनोहर लोहिया जी को गोवा की धरती, गोवा वासियों और गोवा की सरकार ने विशेष रूप से इस विशेष दिन पर हृदय से याद किया और हृदय से नमन किया ।। मुख्यमंत्री जी ने इस विशेष दिन पर डॉ राम मनोहर लोहिया जी के परिवार का लखनऊ से गोवा आने के लिए हृदय से धन्यवाद किया और विशेष स्वागत किया और अपने संक्षिप्त संदेश में उन्होंने कहा कि गोवा प्रदेश व गोवा की जनता व गोवा राज्य की सरकार आज जो कुछ भी है डॉ राम मनोहर लोहिया जी और उनके परिवार की बदौलत ही है और उन्होंने कहा हम डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी और उनके परिवार के गोवा राज्य के प्रति समर्पण और त्याग की भावना से किए गए उनके महान कर्तव्यों को कभी नहीं भूलेंगे ।।



   



 


Comments

Popular posts from this blog

एक मजबूत जनता के बीच एक समाजसेवक (Social Worker) बिलालपड़ा बड़े भाई निलेश पाण्डेय जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

28 नगरसेवक बहुजन विकास आघाडी (BVA ) भाजपा में प्रवेश करने जा रहे हैं सूत्रों से जानकरी मिला है

फ्लैट कब्जे को लेकर एक बीमा एजेंट पर एक वकील ने सेटिंग करके एक महिला के द्वारा झूठा मामला दर्ज कराया था |