पुणे में शिवसेना विधायक के बेटे की कार से 5 करोड़ रुपये जब्त, हिरासत में चार लोग

 महाराष्ट्र में पुणे जिले के खेड़ शिवपुर इलाके में एक निजी वाहन से बड़ी मात्रा में पैसे जब्त किए गए हैं. शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि जब्त की गई रकम चार से पांच करोड़ रुपये है. यह गाड़ी पुणे से कोल्हापुर जा रही थी.

महाराष्ट्र में पुणे जिले के खेड़ शिवपुर इलाके में एक निजी वाहन से बड़ी मात्रा में पैसे जब्त किए गए हैं. शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि जब्त की गई रकम चार से पांच करोड़ रुपये है. यह गाड़ी पुणे से कोल्हापुर जा रही थी.

यह मामला चुनाव के मद्देनजर पुणे ग्रामीण पुलिस द्वारा गांव शिवपुर टोल बूथ की जांच के बाद सामने आया है. सफेद रंग की इनोवा को राजगढ़ थाने ले जाया गया. इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र में चुनाव का ऐलान हो चुका है जिसके बाद से पुलिस इस तरह के चेकिंग अभियान चला रही है.

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा नालासोपारा आमदार राजन नाईक दुबे इस्टेट मार्केट अवैध जल्द से जल्द करवाई तोड़ा जाए

**वसई डीसीपी पूर्णिमा चौगुले मैडम का ट्रांसफर क्यों ? किसके दबाव पर हो रहा है | 132 नालासोपारा विधानसभा छेड़छाड़ ईवीएम मशीन पर आरोप ? सूत्रों से खबर आया है.*

*गोपीनाथ मुंडे मौत 3 जून 2014 की सुबह दिल्ली हवाईअड्डे सड़क दुर्घटना नहीं था , गोपीनाथ मुंडे सड़क दुर्घटना झूठ बोला गया है. पूरी तरह से हत्या था.गोपीनाथ मुंडे सड़क दुर्घटना फिर से जांच की जाए.इसके पीछे कौन है? सच सामने आएगा ! सूत्रों से खबर आया है.****