१३२ नालासोपारा विधानसभा में काँग्रेसियों के बीच मची आपसी कलह


  मुंबई:- कॉंग्रेस पार्टी में नालासोपारा 132 विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी घोषित करने के बाद से ही इसकी खिलाफत का बिगूल बज गया। नालासोपारा विधानसभा सीट के लिए उचित उम्मीदवार का चुनाव नही हुआ है ऐसा कार्यकर्त्ता के द्वारा किये गए ट्वीट से पता चल रहा हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कॉंग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची को जारी किया हैं। इस खबर के साथ ही अखिल भारतीय कॉंग्रेस पार्टी में हीं विरोध की ऐसी हवा चली जिसने महाराष्ट्र कॉंग्रेस के प्रभारी रमेश चेन्निथला समेत महाराष्ट्र कॉंग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नाना पटोले को भी लपेट लिया हैं। विरोध की खबर कहीं और से नहीं खुद भारतीय युवक कॉंग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके नालासोपारा १३२ विधानसभा के लिए चयनित प्रत्याशी चंद संदीप पांडे को लेकर उठाई हैं। 

आशीष मिश्रा का कहना है कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस ने उन्हें नालासोपारा विधानसभा का कोआर्डिनेशन की ज़िम्मेदारी दिल्ली से दी थी जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान INDIA गठबंधन की उम्मीद्वार भारती कामड़ी के लिए चुनावी कार्य किया था। उस समय मौजूदा प्रत्याशी यहा नदारद दिखे थे, फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि जिन्हें पार्टी ने जिम्मेदारी दी उन्हें बिना पूछे, बिना चर्चा के ही पार्टी ने कामन रोड से आने वाले एक व्यक्ति को नालासोपारा 132 विधानसभा का टिकट सौंप दिया। 

इस विषय पर सवाल पूछने पर आशिष मिश्रा ने कहा कि जंगल में रक्षा करने और बिन पगारी दरबानी करने का ये फल है लेकिन इतने में प्रवक्ता का आक्रोश देखते ही बना उन्होंने सीधा कहा हम कॉंग्रेस के पंजे के सिपाही हैं किसी नेता के ग़ुलाम नहीं। प्रवक्ता ने स्पष्ट कहा है कि दिनांक 29 अक्टूबर 2024 की शाम उनके कई नाराज समर्थक नालासोपारा स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि अध्यक्ष प्रभारी आते जाते रहेंगे पार्टी के कार्यकर्ताओं को नहीं खोना है, ये बात इसलिए कह रहा हूँ की मैंने जब लोगों से पूछा तो लोगों ने स्पष्ट कहा जिस व्यक्ति का नाम तक हमने कभी नहीं सुना उसका प्रचार हम कैसे करें और कर भी दिये तो ये उम्मीदवार नोटा से भी कम वोट पाएगा। 

मिश्रा से जब पुनः पूछा गया तो उन्होंने इतना ही कहा प्रदेश के मुखियाओं ने पार्टी को रसातल पे लाने का बड़ा कॉंट्रैक्ट उठाया है वर्ना महाराष्ट्र प्रदेश के कार्याध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन जी के खिलाफ जिसने नामांकन भरवाया उसको पार्टी के प्रदेश मुखिया कैसे टिकट देते ये हमारा दुर्भाग्य है लेकिन जीवित लोकतंत्र में आवाज उठाना हर किसी का अधिकार है।




Comments

Popular posts from this blog

**वसई डीसीपी पूर्णिमा चौगुले मैडम का ट्रांसफर क्यों ? किसके दबाव पर हो रहा है | 132 नालासोपारा विधानसभा छेड़छाड़ ईवीएम मशीन पर आरोप ? सूत्रों से खबर आया है.*

*Thane MNS leader booked in ₹ 5 crore extortion case*