वसई–विरार मनपा चुनाव का बिगुल बजा, युवा चेहरों की एंट्री से सियासी पारा हाई
नालासोपारा,मुंबई: वसई–विरार मनपा चुनाव का बिगुल बजा, युवा चेहरों की एंट्री से सियासी पारा हाई
वसई–विरार शहर महानगरपालिका चुनाव की घोषणा के साथ ही सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। चुनावी रणभूमि में उतरने के लिए सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है और संभावित उम्मीदवारों की दावेदारी खुलकर सामने आने लगी है। हर प्रभाग में समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं और नए चेहरों की एंट्री से मुकाबला और भी रोचक होता जा रहा है।
इसी कड़ी में छात्र राजनीति से निकलकर अपनी अलग पहचान बनाने वाले, वसई–विरार युवा कांग्रेस के प्रथम जिला अध्यक्ष रहे, युवा कांग्रेस नेता श्री संजय मीणा ने भी चुनावी मैदान में जोरदार दावेदारी ठोक दी है। प्रभाग क्रमांक 9 से युवा चेहरे के रूप में उनकी दावेदारी को लेकर राजनीतिक गलियारों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
संजय मीणा को एक जमीनी, संघर्षशील और सबके चहेते नेता के रूप में जाना जाता है। युवाओं के साथ-साथ आम जनता में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। सामाजिक कार्यों से लेकर संगठनात्मक जिम्मेदारियों तक, उन्होंने हर मोर्चे पर सक्रिय भूमिका निभाई है। यही वजह है कि प्रभाग 9 में उन्हें एक मजबूत और प्रभावशाली दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है।अब देखना दिलचस्प होगा कि वसई–विरार की जनता किस चेहरे पर भरोसा जताती है और कौन नेता चुनावी मैदान में बाज़ी मारता है।
*Like | Comments| Share*
**Want to Submit A News 📰 or have any queries?*
*Contact us on WhatsApp - +918668587351 ( Bharat Janpkash News Channel )**
*न सत्ता पक्ष न विपक्ष सिर्फ भारत जनपक्ष समाचार*
✍🏻 - *Sanjeev.B.Pandey*
Comments
Post a Comment