Breaking News Nalasopara East : एक एक पर तीन तीन तबला बाजे धीन धीन

Breaking News Nalasopara East : एक एक पर तीन तीन तबला बाजे धीन धीन

भारत जनपक्ष न्यूज़ चैनल के पास ठोस प्रमाण उपलब्ध है कि फ्लैट संख्या 401, लक्ष्मी छाया को.ऑप.हा.सो. ब्लॉसम कॉम्प्लेक्स शिर्डी नगर नालासोपारा (पूर्व) इस एक ही फ्लैट पर तीन-तीन बँकों का गृहकर्ज चालू है | सर्वप्रथम ICICI Bank शाखा अंधेरी (पूर्व) इसके बाद माणिकपुर अर्बन पथपेटी शाखा वसई (प.) तथा सबसे अंत में भारत को.ऑप.बँक ने अपना गृहकर्ज अथवा मॉर्गेज लोन दिया हुआ है | माणिकपुर अर्बन पथपेटी में महावितरण कंपनी, महानगरपालिका, उपनिबंधक, सहदुय्यम निबंधक को पत्र दिया है तथा साथ में सोसायटी के पदाधिकारियों को भी पत्र दिया है | ताज्जुब की बात यह है कि एक ही व्यक्ति शाबिर अली ने तीन-तीन बँकों से गृहकर्ज कैसे प्राप्त किया ? इस प्रकरण में गुन्हा दर्ज होना चाहिए व सोसायटी के जो भी पदाधिकारी फर्जी N.O.C दिए है उन पर भी F.I.R होना चाहिए या कि तीन तीन बँकों से गृहकर्ज प्राप्त करने वाला खुद ही फर्जी N.O.C बनाया है यह बात निष्पन्न करने के लिए गुन्हा दर्ज करना नितांत आवश्यक है | माणिकपुर अर्बन पथपेटी ने फ्लैट को सील किया हुआ था उसका ताला किसने तोड़ा ? ताला तोड़ने वाले व्यक्ति पर गुन्हा दाखल करने के लिए माणिकपुर अर्बन पथपेटी ने नज़दीकी पोलीस ठाणे में पत्र दिया हुआ है | लक्ष्मी छाया को.ऑप.सो. ने सभी बँकों को प्रकरण निष्पन्न करने के लिए सक्षम प्राधिकृत अधिकारी किंवा माननीय न्यायालय के समक्ष दावा दाखल करने हेतु लिखित सलाह दिया हुआ है | देखिए कौन से बँक वाले DRT Court में केस फाइल करते है या कि कोई बँक वालि दीवानी मुकद्दमा दायर करता है | प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्लैट नंबर 401 का ताला कई बार तोड़ा जा चुका है सभी बँकें अपना अपना ताबा बता रही हैं अभी तक पोलीस की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है शीघ्रवत-शीघ्र हम इस बिल्डिंग के अन्य खुलासे भी प्रकाशित करेंगे |

         ~भारत जनपक्ष न्यूज़ चैनल
   ✍🏻 - Sanjeev.B.Pandey



 *Like | Comments| Share* 
 **Want to Submit A News 📰 or have any queries?* 
 *Contact us on WhatsApp - +918668587351 ( Bharat Janpkash News Channel )**

Comments

Popular posts from this blog

एक मजबूत जनता के बीच एक समाजसेवक (Social Worker) बिलालपड़ा बड़े भाई निलेश पाण्डेय जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

*गोपीनाथ मुंडे मौत 3 जून 2014 की सुबह दिल्ली हवाईअड्डे सड़क दुर्घटना नहीं था , गोपीनाथ मुंडे सड़क दुर्घटना झूठ बोला गया है. पूरी तरह से हत्या था.गोपीनाथ मुंडे सड़क दुर्घटना फिर से जांच की जाए.इसके पीछे कौन है? सच सामने आएगा ! सूत्रों से खबर आया है.****

फ्लैट कब्जे को लेकर एक बीमा एजेंट पर एक वकील ने सेटिंग करके एक महिला के द्वारा झूठा मामला दर्ज कराया था |