Posts

सी.पी.सिंह ने सारे दस्तावेज नष्ट क्यों किए ?

Image
        सी.पी.सिंह ने सारे दस्तावेज नष्ट क्यों किए ? प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 06/02/2008 तथा दिनांक 10/04/2008 को जो फर्जी रसीदें सी.पी.सिंह द्वारा बनाई गई है उनकी छायांकित प्रत पर बनावटी सत्यप्रत SEO द्वारा किया गया है तथा दूसरी तरह की छायांकित प्रत पर नोटरी का फर्जी सत्यप्रत हुआ है जिस बनावटी रसीद का दो तरह से सत्यप्रत है उसका मूलप्रत तथा दोनों सत्यप्रत यह तीनों कागदपत्र पकड़े जाने के डर से सी.पी.सिंह ने नष्ट कर दिया है | इसी तरह बनावटी कुलमुखत्यार पत्र तथा दो तरह की बनावटी ताबापावती भी सी.पी.सिंह ने पकड़े जाने के डर से नष्ट कर दिया है | सी.पी.सिंह ने झूठ बोला कि बिल्डर द्वारा ताबापावती मिला हुआ है यदि बिल्डर ने ताबापावती दिया है तो बिल्डर ने करारपत्र भी बनाया ही होगा | बिल्डर द्वारा प्राप्त करारपत्र व बिल्डर द्वारा प्राप्त ताबापावती क्या इन दस्तावेजों को भी सी.पी.सिंह ने नष्ट कर दिया है ? अचोले पोलीस ठाणे द्वारा इस मामले में सी.पी.सिंह को दो बार नोटिस भेजा गया किन्तु सी.पी.सिंह पुलिस ठाणे में उपस्थित नहीं हुए क्योंकि सच्चाई सी.पी.सिंह को म...

एक मजबूत जनता के बीच एक समाजसेवक (Social Worker) बिलालपड़ा बड़े भाई निलेश पाण्डेय जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

Image
एक मजबूत जनता के बीच एक समाजसेवक (Social Worker) बिलालपड़ा बड़े भाई निलेश पाण्डेय जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। आप हमेशा ऐसे हीं समाज हित में कार्य करते रहे यह ईश्वर से प्रार्थना। आपकी और आपके अपना की सदा जय हो विजय हो।  *Like | Comments| Share*   **Want to Submit A News 📰 or have any queries?*   *Contact us on WhatsApp - +918668587351 ( Bharat Janpkash News Channel )**  ✍🏻 - *Sanjeev.B.Pandey*

Breaking News Nalasopara East : एक एक पर तीन तीन तबला बाजे धीन धीन

Image
Breaking News Nalasopara East : एक एक पर तीन तीन तबला बाजे धीन धीन भारत जनपक्ष न्यूज़ चैनल के पास ठोस प्रमाण उपलब्ध है कि फ्लैट संख्या 401, लक्ष्मी छाया को.ऑप.हा.सो. ब्लॉसम कॉम्प्लेक्स शिर्डी नगर नालासोपारा (पूर्व) इस एक ही फ्लैट पर तीन-तीन बँकों का गृहकर्ज चालू है | सर्वप्रथम ICICI Bank शाखा अंधेरी (पूर्व) इसके बाद माणिकपुर अर्बन पथपेटी शाखा वसई (प.) तथा सबसे अंत में भारत को.ऑप.बँक ने अपना गृहकर्ज अथवा मॉर्गेज लोन दिया हुआ है | माणिकपुर अर्बन पथपेटी में महावितरण कंपनी, महानगरपालिका, उपनिबंधक, सहदुय्यम निबंधक को पत्र दिया है तथा साथ में सोसायटी के पदाधिकारियों को भी पत्र दिया है | ताज्जुब की बात यह है कि एक ही व्यक्ति शाबिर अली ने तीन-तीन बँकों से गृहकर्ज कैसे प्राप्त किया ? इस प्रकरण में गुन्हा दर्ज होना चाहिए व सोसायटी के जो भी पदाधिकारी फर्जी N.O.C दिए है उन पर भी F.I.R होना चाहिए या कि तीन तीन बँकों से गृहकर्ज प्राप्त करने वाला खुद ही फर्जी N.O.C बनाया है यह बात निष्पन्न करने के लिए गुन्हा दर्ज करना नितांत आवश्यक है | माणिकपुर अर्बन पथपेटी ने फ्लैट को सील किया हुआ था उस...

Major Dhyan Chand Death Anniversary: मेजर ध्यानचंद ने ठुकरा दिया था हिटलर का ऑफर, ऐसे बने थे हॉकी के जादूगर*

Image
*Major Dhyan Chand Death Anniversary: मेजर ध्यानचंद ने ठुकरा दिया था हिटलर का ऑफर, ऐसे बने थे हॉकी के जादूगर* हॉकी के जादूगर कहलाने वाले ध्यानचंद का 03 दिसंबर को निधन हो गया था। उनकी बॉल कंट्रोल और गोल करने की क्षमता ने दुनिया भर के खिलाड़ियों और दर्शकों को हैरान कर दिया था। उन्होंने भारत को तीन ओलंपिक स्वर्ण दिलाने में अहम योगदान दिया था। आज ही के दिन यानी की 03 दिसंबर को हॉकी के जादूगर कहलाने वाले ध्यानचंद का निधन हो गया था। मेजर ध्यानचंद ने भारत को तीन ओलंपिक स्वर्ण दिलाने में अहम योगदान दिया था। उनकी बॉल कंट्रोल और गोल करने की क्षमता ने दुनिया भर के खिलाड़ियों और दर्शकों को हैरान कर दिया था। तो आइए जानते हैं उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर मेजर ध्यानचंद के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में... जन्म और परिवार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 29 अगस्त 1905 को ध्यानचंद का जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम समेश्वर दत्त था। जोकि ब्रिटिश भारतीय सेना में कार्यरत थे। वहीं पिता की राह पर चलते हुए ध्यानचंद भी 16 साल की उम्र में सेना में शामिल हो गए थे। यहीं से उन्होंने हॉकी खेलना शु...

68 करोड़ पैचवर्क टेंडर: भाजपा विधायक स्नेहा दुबे पंडित & राजन नाईक वसई विरार 6,15,80,472 करोड़ रोड पैचवर्क टेंडर पोल खोलने जा रहा हूँ.

Image
       Big Breaking News Vasai Virar 68 करोड़ पैचवर्क टेंडर: भाजपा विधायक स्नेहा दुबे पंडित & राजन नाईक वसई विरार 6,15,80,472 करोड़ रोड पैचवर्क टेंडर पोल खोलने जा रहा हूँ.*   *68 करोड़ कहीं न कहीं भ्रष्टाचार है ?*    *वसई विरार 68 करोड़ बहुत बड़ा रोड पैचवर्क टेंडर घोटाला है*   *68 करोड़ वसई विरार जनता को हिसाब बताओ* *~✍🏻 *संजीव भागीरथी पाण्डे**  *भारत जनपक्ष न्यूज चैनल**

मा. राजन नाईक (भा.ज.पा) द्वारा गटर उद्घाटन के बाद अब फिर से दूसरी पार्टी करेगी गटर का उद्घाटन

Image
   Big Breaking Nalasopara  East : मा. राजन नाईक (भा.ज.पा) द्वारा गटर उद्घाटन के बाद अब फिर से दूसरी पार्टी करेगी गटर का उद्घाटन  लक्ष्मी छाया कॉ.हा.सो. ब्लॉसम कॉम्प्लेक्स शिर्डी नगर नालासोपारा (पूर्व) में 1997 से 2025 तक यहाँ पर गटर को सिमेंटेड नहीं किया गया है माननीय राजन नाईक द्वारा 7-8 माह पूर्व उद्घाटन किया गया किन्तु कोई भी कार्य नहीं किया गया अब दूसरी पार्टी उद्घाटन भी करेगी और गटर भी बनाएगी | सरकार किसकी भी हो, MP कोई भी हो, MLA कोई भी हो, नगरसेवक कोई भी हो किसी का भी ध्यान नालासोपारा (पूर्व) शिर्डी नगर स्थित ब्लॉसम कॉम्प्लेक्स की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं है | सरकारें आती है व जाती है यहाँ के रहिवासी कभी बहुजन विकास आघाड़ी को कभी भारतीय जनता पार्टी को वोट देते हैं किन्तु दोनों पार्टियों में किसी ने भी पिछले तीस वर्ष से एक बार भी इस ब्लॉसम कॉम्प्लेक्स में आकर सिमेंटेड गटर बनाने की जुर्रत नहीं कर सके जबभी यहाँ पर कोई नगरसेवक या विधायक काम करना चालू करता है तो इस कॉम्प्लेक्स का एक रहिवासी जिसका कि खुद का घर भी नहीं है वह एक भाड़ोत्री है और ठीक तरह से वह भाड़ोत्...

भाजपा विधायक स्नेहा दुबे पंडित & राजन नाईक वसई विरार 68 करोड़ रोड पैचवर्क टेंडर भ्रष्टाचार में शामिल है

Image
 Big Breaking News Vasai Virar : 68 करोड़ पैचवर्क के लिए इतना खर्चा कहीं ना कहीं वसई विरार अधिकारी से राज्य सरकार भाजपा विधायक स्नेहा दुबे पंडित & राजन नाईक 68 करोड़ पैचवर्क भ्रष्टाचार में शामिल है. बहुत जल्द 68 करोड़ पैचवर्क रोड टेंडर भाजपा विधायक स्नेहा दुबे पंडित & राजन नाईक पर्दाफाश होने वाला है *~✍🏻 *संजीव भागीरथी पाण्डे**  *भारत जनपक्ष न्यूज चैनल**