Posts

Showing posts from October, 2024

*टिकट न मिलने से नाराज १३३ भाजपा वसई विधानसभा निवडणूक प्रमुख मनोज गोपाळ पाटील पदाधिकारी कार्यकर्ता कोई प्रचार नहीं करेगा*

Image
   *Breaking News Vasai : टिकट न मिलने से नाराज १३३ भाजपा वसई विधानसभा निवडणूक प्रमुख मनोज गोपाळ पाटील पदाधिकारी कार्यकर्ता कोई प्रचार नहीं करेगा**

*बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस एक व्यक्ति हरयाणा शक के आधार पर उठाया है वह बेकसूर है*

Image
  Breaking News Mumbai: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस एक व्यक्ति हरयाणा शक के आधार पर उठाया है वह बेकसूर है उसकी मदद करने जा रहा हूं बहुत जल्द खुलासा होगा  *Bharat Janpaksh News Channel*

१३२ नालासोपारा विधानसभा में काँग्रेसियों के बीच मची आपसी कलह

Image
  मुंबई:- कॉंग्रेस पार्टी में नालासोपारा 132 विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी घोषित करने के बाद से ही इसकी खिलाफत का बिगूल बज गया। नालासोपारा विधानसभा सीट के लिए उचित उम्मीदवार का चुनाव नही हुआ है ऐसा कार्यकर्त्ता के द्वारा किये गए ट्वीट से पता चल रहा हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कॉंग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची को जारी किया हैं। इस खबर के साथ ही अखिल भारतीय कॉंग्रेस पार्टी में हीं विरोध की ऐसी हवा चली जिसने महाराष्ट्र कॉंग्रेस के प्रभारी रमेश चेन्निथला समेत महाराष्ट्र कॉंग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नाना पटोले को भी लपेट लिया हैं। विरोध की खबर कहीं और से नहीं खुद भारतीय युवक कॉंग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके नालासोपारा १३२ विधानसभा के लिए चयनित प्रत्याशी चंद संदीप पांडे को लेकर उठाई हैं।  आशीष मिश्रा का कहना है कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस ने उन्हें नालासोपारा विधानसभा का कोआर्डिनेशन की ज़िम्मेदारी दिल्ली से दी थी जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान INDIA गठबंधन की उम्मीद्वार भारती कामड़ी के लिए चुनावी कार्...

*मा ना रविंद्रजी चव्हाण सार्वजनिक बांधकाम मंत्री,तथा पालकमंत्री पालघर जिल्हा भ्रष्टाचार में कौन है करोड़ रूपया कौन कमाया कौन है मास्टरमाइंड? वसई विरार महानगरपालिका, चुप क्यों है करवाई क्यों नहीं किया,

Image
   Breaking News Vasai Virar: मा ना रविंद्रजी चव्हाण सार्वजनिक बांधकाम मंत्री,तथा पालकमंत्री पालघर जिल्हा भ्रष्टाचार में कौन है करोड़ रूपया ,कौन कमाया कौन है मास्टरमाइंड?  परमल इंडस्ट्रियल स्टेट में Phase -1  और Phase 5  300 गला नोटिस दिया  गया वसई विरार महानगरपालिका, चुप क्यों है करवाई क्यों नहीं किया,

*Slapped by tuition teacher, 10 year old girl in critical condition,admitted to ICU*

Image
  A 10-year-old girl - Deepika Patel - has been struggling for her life for the last eight days because her teacher slapped her below the ear during tuition class in Mumbai's Nalasopara. The teacher hit her a few days ago, causing an infection in her right ear. The class five student's condition remains critical. Deepika has been kept on the ventilator in the ICU of KJ Somaiya Hospital in Sion due to critical brain damage, tetanus and breathing problems. On October 5, Deepika's father filed a complaint against 20-year-old teacher Ratna Singh at Tulinj police station. He stated in the complaint that the teacher slapped her for making fun in the class. According to the complaint, her mother went to the tuition center and spoke to the teacher about her health. The teacher said she slapped Deepika because she was troubling other children. Deepika's father took her to Balaji Clinic in Tulinj where she was given medicines. When they returned home in the evening, he noticed sw...

पुणे में शिवसेना विधायक के बेटे की कार से 5 करोड़ रुपये जब्त, हिरासत में चार लोग

Image
 महाराष्ट्र में पुणे जिले के खेड़ शिवपुर इलाके में एक निजी वाहन से बड़ी मात्रा में पैसे जब्त किए गए हैं. शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि जब्त की गई रकम चार से पांच करोड़ रुपये है. यह गाड़ी पुणे से कोल्हापुर जा रही थी. महाराष्ट्र में पुणे जिले के खेड़ शिवपुर इलाके में एक निजी वाहन से बड़ी मात्रा में पैसे जब्त किए गए हैं. शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि जब्त की गई रकम चार से पांच करोड़ रुपये है. यह गाड़ी पुणे से कोल्हापुर जा रही थी. यह मामला चुनाव के मद्देनजर पुणे ग्रामीण पुलिस द्वारा गांव शिवपुर टोल बूथ की जांच के बाद सामने आया है. सफेद रंग की इनोवा को राजगढ़ थाने ले जाया गया. इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र में चुनाव का ऐलान हो चुका है जिसके बाद से पुलिस इस तरह के चेकिंग अभियान चला रही है.

वसई विरार शहरात जेष्ठ नेते राजीव पाटील (नाना) को 132 नालासोपारा विधानसभा बहुजन विकास आघाड़ी से टिकट मिलने की संपूर्ण संभावना है

Image
  *VASAI VIRAR BREAKING NEWS : वसई विरार शहरात जेष्ठ नेते राजीव पाटील (नाना) को 132 नालासोपारा विधानसभा बहुजन विकास आघाड़ी से टिकट मिलने की संपूर्ण संभावना है सूत्रों से खबर आया है.*

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री से निवेदन है लाडली बहन योजना तारीख को बढ़ाया जाए

Image
 लाड़ली बहन योजना को लेकर नालासोपारा में बवाल आखिरी दिन महिलाओं की जबरदस्त भीड़, आंगनवाड़ी सेविकाएं, सेंटर बंद कर हुईं अंडरग्राउंड पालघर कलेक्टर, वसई के तहसीलदार ने जनता का फोन उठाना किया बंद. महाराष्ट्र मुख्यमंत्री से निवेदन है लाडली बहन योजना तारीख को बढ़ाया जाए *लाड़ली बहन योजना को लेकर नालासोपारा में बवाल* *पालघर कलेक्टर, वसई के तहसीलदार ने जनता का फोन उठाना किया बंद*  *आखिरी दिन महिलाओं की जबरदस्त भीड़, आंगनवाड़ी सेविकाएं, सेंटर बंद कर हुईं अंडरग्राउंड* *सरकार की योजना को तवज्जो नहीं देते जिलाधिकारी और तहसीलदार* https://youtu.be/FnnfqJGWnas?si=_4cPDfJ3sn10AoC6 *मेट्रो सिटी समाचार*

*नोबेल पुरस्कार 2024: डेविड बेकर, डेमिस हसाबिस और जॉन एम. जम्पर ने रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार जीता*

Image
रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने प्रोटीन अनुसंधान में परिवर्तनकारी प्रगति के लिए तीन वैज्ञानिकों को रसायन विज्ञान में 2024 नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया है। डेविड बेकर को कम्प्यूटेशनल प्रोटीन डिज़ाइन में उनके अग्रणी काम के लिए पुरस्कार का आधा हिस्सा मिलता है, एक ऐसी तकनीक जो शोधकर्ताओं को अनुकूलित कार्यों के साथ प्रोटीन इंजीनियर करने की अनुमति देती है। उनके योगदान ने दवा खोज, एंजाइम इंजीनियरिंग और सिंथेटिक जीव विज्ञान में क्रांति ला दी है, जिससे चिकित्सा और प्रौद्योगिकी के लिए नई संभावनाएं सामने आई हैं। प्रोटीन संरचनाओं की भविष्यवाणी में उनकी सफलताओं के लिए अन्य आधे हिस्से को डेमिस हसाबिस और जॉन एम. जम्पर द्वारा साझा किया गया है। उनके शोध ने केवल उनके अमीनो एसिड अनुक्रमों का उपयोग करके प्रोटीन के त्रि-आयामी आकार को निर्धारित करना संभव बना दिया है। यह उपलब्धि महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रोटीन की संरचना उसके कार्य और अन्य अणुओं के साथ बातचीत को निर्देशित करती है, जो जैविक प्रक्रियाओं और संभावित चिकित्सीय लक्ष्यों में अमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान करती है। इस वर्ष रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस...

*हरियाणा तो झांकी है ,महाराष्ट्र अभी बाकी है ,हरियाणा के ऐतिहासिक विजय की पुनरावृत्ति महाराष्ट्र में होगी* : *शैलेश पांडे*

Image
   *हरियाणा तो झांकी है ,महाराष्ट्र अभी बाकी है* , *हरियाणा के ऐतिहासिक विजय की पुनरावृत्ति महाराष्ट्र में होगी* : *शैलेश पांडे*  भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडे ने व्यक्त किया विश्वास विकास के लिए जनता को डबल इंजन की ही सरकार चाहिए हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक यश प्राप्त किया है। हरियाणा में विजय की पुनरावृत्ति महाराष्ट्र में होगी और महायुती को प्रचंड विजय प्राप्त होगी ने मंगलवार को इस प्रकार का विश्वास व्यक्त किया है। भारतीय जनता पार्टी भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडे ने यह विश्वास व्यक्त किया। लोकसभा चुनाव में झूठा प्रचार करने वाली कांग्रेस इस चुनाव परिणाम से बेनकाब हो गई है।  शैलेश पांडे ने कहा- हरियाणा में भाजपा की सरकार बन रही है। जम्मू-कश्मीर में भी भाजपा को बड़ा यश प्राप्त हुआ है। लोकसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग समाज के लोगों को गुमराह किया था। परंतु अब कांग्रेस का झूठापन जनता के सामने उजागर हो गया है। मोदी सरकार के विकसित भारत के संकल्प को जनता ने जोरदार प्रतिसाद दिया। जिसकी वजह से हरियाणा और जम्मू-कश्म...

In appreciation of the *24/7 protection* provided by our mumbai police force, lets celebrate Navratri with our police personnel and their families in a *Mega Dandhiya* program.

Image
  Would love for you to join us... In appreciation of the  *24/7 protection* provided by our mumbai police force,  lets celebrate Navratri with our police personnel and their families in a *Mega Dandhiya* program.  We will be distributing saplings and plants too.  Date: 10th & 11th October Time:  8pm onwards Venue : Safed Maidan, Worli Police Camp, Sir Pochkhanwala Road. Chief Guests:  *Hon. Shri Eknath Shinde*, CM Maharashtra *Hon. Shri Devendra Fadnavis*, Dy CM Maharashtra *Sunil Grover,*  *Sonali Kulkarni* Regards. Zinnal Patel GIANTS WELFARE FOUNDATION

*Breaking News Pakistan Karachi : दाऊद इब्राहिम अंडरवर्ल्ड डॉन ओरिजिनल फोटो की सामने आएगा और ये कहां छुपे हैं दाऊद इब्राहिम अंडरवर्ल्ड डॉन कराची में क्या कारोबार है मैं खुफिया एजेंसी से पता किया बहुत जल्द खुलासा होगा*

Image
  *Breaking News Pakistan Karachi  : दाऊद इब्राहिम अंडरवर्ल्ड डॉन  ओरिजिनल फोटो की सामने आएगा और ये कहां छुपे हैं दाऊद इब्राहिम अंडरवर्ल्ड डॉन कराची में क्या कारोबार है मैं खुफिया एजेंसी से पता किया बहुत जल्द खुलासा होगा* दाऊद इब्राहिम का जन्म 26 दिसंबर, 1955 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी ज़िले के खेड़ में हुआ था. उनका पूरा नाम शेख दाऊद इब्राहिम कासकर है.    उनके पिता इब्राहिम कासकर मुंबई पुलिस में हेड कांस्टेबल थे.  दाऊद ने छोटी-मोटी चोरी और हफ़्ता वसूली से अपने अंडरवर्ल्ड डॉन बनने की शुरुआत की थी.    दाऊद ने करीम लाला और हाजी मस्तान के गैंग को पीछे छोड़ दिया था.    दाऊद ने अल-कायदा और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से करीबी संबंध बनाए थे.    दाऊद ने मुंबई बम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड किया था.    साल 2003 में दाऊद को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया गया था.    साल 2011 में एफ़बीआई और फ़ोर्ब्स ने दाऊद को दुनिया का तीसरा सबसे मोस्ट वांटेड भगोड़ा अपराधी बताया था.    दाऊद पर मुंबई की विशेष अदालत में मुकदमा चलान...

*भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय विनायक जोशी बहुत जल्द घोषित होने वाले है

Image
 *Breaking News Delhi : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय विनायक जोशी बहुत जल्द घोषित होने वाले है*.                           संजय विनायक जोशी का जन्म 6 अप्रैल 1962 को नागपुर में हुआ था। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा नागपुर से प्राप्त की। वीएनआईटी, नागपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने महाराष्ट्र के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में लेक्चरर के रूप में अपना करियर शुरू किया। लेकिन जल्द ही उन्होंने महाराष्ट्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में पूर्णकालिक प्रचारक बनने के लिए अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया। उनके संगठनात्मक कौशल को देखते हुए, उन्हें 1988 में गुजरात में भाजपा में शामिल होने के लिए कहा गया, जहां उस समय पार्टी राजनीतिक रूप से कमजोर थी। उन्हें जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ अच्छे तालमेल के लिए जाना जाता है। संजय विनायक जोशी गुजरात में भाजपा की राजनीति में एक प्रमुख व्यक्ति बन गए। 1988 से 1995 तक उन्होंने गुजरात बीजेपी के सचिव के रूप में नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम किया। एक पूर्व सहयोगी, गोर्धन ज...
Image
 Breaking News Nalasopara : 132 नालासोपारा विधानसभा भाजपा अभिनेता गोविंदा को टिकट मिलने वाला है बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) के उम्मीदवार हमारा और सिंबल तुम्हारा भाजपा

*Breaking News Nalasopara:भाजपा जिला वसई विरार कौन किसको पसंद किया वोटिंग पदाधिकारी लोग 132 नालासोपारा विधानसभा उम्मीदवार ? जिला वसई विरार एकनाथ शिंदे शिवसेना (गुट ) पदाधिकारी लोग की मांग है 132 नालासोपारा एकनाथ शिंदे शिवसेना* *(गुट )विधानसभा उम्मीदवार दिया जाए**

Image
   भाजपा जिला वसई विरार में नालासोपारा मीटिंग लिया गया था भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश कार्यालय प्रभारी के लोग आए थे नालासोपारा में पदाधिकारी लोग आए थे भाजपा जिला वसई विरार पदाधिकारी लोग वोटिंग किया .कौन किसको पसंद किया वोटिंग पदाधिकारी लोग 132 नालासोपारा विधानसभा सीट उम्मीदवार ? 1)राजन नाईक 2)भरतभाई राजपूत जिला वसई विरार एकनाथ शिंदे शिवसेना (गुट ) पदाधिकारी लोग की मांग है 132 नालासोपारा एकनाथ शिंदे शिवसेना (गुट )विधानसभा उम्मीदवार दिया जाए किसको जाता है 132 नालासोपारा विधानसभा सीट

*मेजा विधायक रही नीलम करवरिया की शोक सभा मुंबई में हुई संपन्न*

Image
   भायंदर पूर्व :  प्रयागराज जिले की मेजा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रही नीलम उदयभान करवरिया जिनका बीते दिनों हैदराबाद के निजी चिकित्सालय में निधन हो गया था! नीलम करवरिया के पारिवारिक सदस्यों ने भाईंदर में शोकसभा का आयोजन किया आयोजन में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडे, डॉ शिव प्रकाश मिश्रा, एड. अनिल नरेन्द्र उपाध्याय की भूमिका रही, नीलम करवरिया के स्मृति में आयोजित शोक सभा में विधायक प्रताप सरनाईक, मीरा भाईंदर महानगरपालिका के विरोधी पक्ष नेता धनेश परशुराम पाटिल, मा. पार्षद विक्रम प्रताप सिँह, स्नेहा पाण्डेय,शिव प्रकाश भुदेका,हंसु कुमार पाण्डेय,समाजसेवी राजेंद्र मित्तल, लालजी पाण्डेय, विनोद तिवारी,डा.शिवपूजन पाण्डेय,नंदू चौधरी,संतोष दुबे, संदीप दुबे, संजय गुप्ता,विपिन झा,महेन्द्र पाण्डेय, डा. नागेंद्र पाण्डेय, राजकुमार, पाण्डेय, आशीष राज, ऋतिक दुबे, रविन्द्र तिवारी,प्राचार्य विनोद शुक्ला, अनिल उपाध्याय,अमरनाथ तिवारी, अरुण दुबे, अरुण तिवारी,रवि तिवारी,जे.पी. सिँह, शिवांक तिवारी प्रमुख रहे.सभी ने नीलम करवरिया के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर ओम शांति का वाचन किया💐🙏?...